कोरोना वायरस के चलते देश भर में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। क्योंकि लॉक डाउन ज़्यादा अवधि के लिए है तो ऐसे में परीक्षाएं भी रद्द करनी पड़ी हैं और सरकारों ने निर्णय लिया है कि बिना परीक्षा सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा व अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
यह निर्णय देश भर के करोड़ों छात्रों व अभिभावकों के लिए काफी राहत देने वाला साबित हुआ क्योंकि अब उन्हें शिक्षा की तो कमसे कम चिंता नहीं है। मगर इस निर्णय से ऐसे छात्रों की मानो लाटरी लग गयी है जिनका पास होना नामुमकीन सा होता है।मगर अब वो भी अब पास हो कर अगली कक्षा में जाएंगे।
इसी किस्म के एक खास व बहुचर्चित छात्र तेजस्वी यादव जो की लालू यादव के बेटे हैं वो भी काफी खुश हो गए क्योंकि जैसा कि सब जानते हैं वो भी 9वी फैल हैं। और इस मौके का फायदा उठाते उन्होंने भी अपना 9वी कक्षा में दाखिला करवा लिया ताकि आटोमेटिक 10वी में प्रवेश मिल जाये और 9वी फैल का दाग हमेशा के लिए मिट जाए।