बॉलीवुड अभिनेता एवं स्वघोषित मसीहा सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, दरअसल इस बार सोनू सूद ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पंगा ले लिया है और वो बिटकॉइन को टक्कर देने के लिए एक नई करेंसी “दुआ कॉइन” की घोषणा की है।
सोनू सूद ने इस दुआ कॉइन लॉन्च करने की तैयारी शायद पहले से ही कर रखी थी, इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से ‘कौन कहता है महंगाई बढ़ गई है आज भी हर चौराहे पर एक रुपये में दुआएं मिलती है’ पोस्ट किया था।
उनके इस पोस्ट के बाद सोनू सूद फैन क्लब में खुशी की लहर दौड़ गई, फैंस ने तुरंत सोनू सूद को महंगाई से निजात पाने वाली इस पोस्ट के लिए शुक्रिया अदा किया, इस पोस्ट के कुछ दिन बाद ही सोनू सूद ने फिर से अपनी नई पोस्ट में कहा कि दुआएं कमाएं दुआ करेंसी हर देश मे चलती है जिससे उनके फैन्स के बीच में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि सोनू सूद बिटकॉइन को टक्कर देने के लिए दुआ कॉइन बनाने जा रहे हैं।
सोनू सूद ने भी बाद में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दुआ कॉइन को लॉन्च करने के लिए हम अन्य देशों से बातचीत कर रहे हैं, दुआ कीजिये कि जल्द ही दुआ कॉइन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंजूरी मिल जाए।
फाक्सी रिपोर्ट