धुरंधर की तर्ज़ पर बॉलीवुड रेडिट पर भेजेगा अपना स्पाई

दोस्तों, Dhurandhar की तरह ही बॉलीवुड Reddit में अपना एक spy भेजने वाला है। दरअसल, Kartik Aryan से लेके Alia Bhatt को expose करके Reddit ने बॉलीवुड का जीना हराम कर रखा है। ऐसे में बॉलीवुड ने पहले तो Reddit ही खरीदने का सोचा, लेकिन बॉलीवुड की जो हालत चल रही है उसमें वो Reddit का R भी नहीं खरीद सकते। इसलिए, उन्होंने Dhurandhar की copy करते हुए अपना एक spy Reddit में भेजने का फैसला किया ताकि वो Reddit के अंदर से खोखला कर सके। लेकिन क्योंकि Aditya Dhar ने spy को train करने से इनकार कर दिया, इसलिए बॉलीवुड ने ये काम YRF को दिया। हालांकि, YRF के train किए हुए spy Reddit पर जाते ही Indians को रोग एजेंट्स बोलकर पाकिस्तानियों से दोस्ती करने लगा, बॉलीवुड से ज़्यादा पाकिस्तान को defend करने लगा और तो और spy करने की जगह लड़कियों को पटाने में लग गया ।जिन सब कारणों से वो पकड़ा गया, और Reddit ने बॉलीवुड का एक और मंसूबा फेल कर दिया।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *