Bollywood की गरबा Night

दोस्तों, कल रात हुई बॉलीवुड की गरबा नाइट में काफ़ी सितारों ने अपनी झलक दिखाई। जहाँ, टाइगर श्रॉफ़ ने उल्टा होकर हाथों की जगह पैरों से गरबा खेलते हुए, गुलाटियाँ मारते हुए एंट्री ली वहीं, अक्षय कुमार ने हेलीकॉप्टर से सीधा वेन्यू के बीच में एंट्री ली और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर एग्ज़िट भी कर गए क्योंकि उन्हें 9 बजे सोना होता है। वहीं गरबा क्रूज़ शिप पर न होने के कारण आर्यन खान तो नहीं गए लेकिन उनके पिता शाहरुख़ खान अपने हकला शाहरुख़ वाले अवतार में गरबा खेलने पहुँचे। हालाँकि, उनकी दो चुटिया को डांडिया समझ लोग उसमें अपनी डांडिया मारने लगे जिस कारण शाहरुख़ गिर गए और एक बार फिर उनका हाथ टूट गया। आमिर खान भी डांडिया लेकर वहाँ पहुँचे तो थे लेकिन डांडिया उनसे भी बड़ी लग रही और उनकी छोटी हाइट को देखते हुए उन्हें बच्चा समझकर गार्ड्स ने भगा दिया। लेट नाइट सलमान खान भी वहाँ गरबा खेलने पहुँचे हालाँकि वेन्यू में स्टैग एंट्री अलाउड न होने के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *