Bollywood की Halloween Party

दोस्तों, बॉलीवुड की हैलोवीन पार्टी में सब एक-दूसरे को डराने के लिए एक से एक कॉस्ट्यूम पहनकर आए।जहाँ विवेक ओबेरॉय सलमान खान को डराने के लिए लॉरेंस बिश्नोई बनकर आए, वहीं अरिजीत सिंह अभिनव कश्यप बनकर। शाहरुख, आमिर को डराने के लिए लाल सिंह चड्ढा के कॉस्ट्यूम में आए तो आमिर ने भी हकला शाहरुख बनकर शाहरुख की बोलती बंद कर दी। Bads of Bollywood के राइटर ने आर्यन खान से सारा क्रेडिट खाने का बदला लेने के लिए समीर वानखेड़े बनकर आए, वहीं गौरी खान को डराने के लिए Bollywood Wives की सारी कास्ट प्रियंका चोपड़ा बनकर आ गई।
काजोल को डराने के लिए करण जौहर ने किसी को विमल पान मसाला बनाकर भेजा, लेकिन वो काजोल को दिखने से पहले ही अजय देवगन को दिख गई और फिर वो दोनों कहाँ गए किसी को कुछ पता ही नहीं चला।
हैलोवीन पार्टी में अर्जुन कपूर बिना किसी कॉस्ट्यूम के ही पहुँच गए, जिसे देखकर सब उन्हें डरने की जगह हँसने लगे, लेकिन जब अर्जुन कपूर ने माइक उठाकर ये वाला लुक दिया तो सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और सब अपने घर भाग लिए।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *