Bollywood की New Year Party

दोस्तों, बॉलीवुड की न्यू ईयर पार्टी में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अलग-अलग पहुँचे। वहीं तारा सुतारिया को देख AP ढिल्लों ने फ्री में परफॉर्म कर दिया। वहीं सलमान खान फ्लॉप पे फ्लॉप देने के बाद और गलवान के भी फ्लॉप होने के ही आसार देखते हुए पार्टी में चाट काउंटर पर काम करते दिखे ताकि अपने और अपने भाइयों का न्यू ईयर मनाने के लिए कुछ पैसे बना सकें। शाहरुख़ खान वहाँ पहुँचे ज़रूर, लेकिन किसी से बात ही नहीं की क्योंकि वो अपने King के PR में इतना घुस चुके हैं कि अपने आप को सच में किंग मानने लगे हैं और अवध ओझा की राजा वाली मेंटैलिटी अपनाते हुए बाकी प्रजा से दूरी बनाए रखी। सारा पैसा तू मेरी मै तेरा, मै तेरा तू मेरि और नेपो बेबीज़ की फ्लॉप फिल्मों पर उड़ा देने के बाद करण जौहर के पास पार्टी की कॉन्ट्री के लिए पैसे ही नहीं बचे, तो उन्होंने आलिया, जान्हवी और अनन्या से थोड़े पैसे माँग लिए ताकि वो अपना ग़म भुलाकर थोड़ा एंजॉय कर सकें। हालांकि इन सब ने करण को पैसे देने से मना करते हुए कह दिया कि अब आपकी उम्र ही हो चुकी है, आप घर में अवॉर्ड शोज़ देखकर एंजॉय करो जो आपको अब कभी नहीं मिलेंगे। पार्टी काफ़ी अच्छी चल रही थी, तभी कार्तिक आर्यन ने सात समुंदर वाला डांस शुरू कर दिया और सब 12 बजने से पहले ही सब पार्टी छोड़ घर भाग गए।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *