“घर कब आओगे” गाने के बाद, सेंसर बोर्ड में अटकी बॉर्डर 2

दोस्तों, बॉर्डर 2 के “घर कब आओगे” गाने के रिलीज़ होते ही बॉर्डर 2 सेंसर बोर्ड में फंश गई है। दरअसल, बॉर्डर 2 में ओरिजिनल “घर कब आओगे” गाने को रीक्रिएट किया गया है। जहाँ ओरिजिनल गाने को सुनकर आँखों से आँसू आ जाते थे, वहीं इस रीक्रिएशन की वीडियो देखकर भी लोगों के आँसू आ रहे हैं कि इस लेजेंडरी गाने का क्या हाल कर दिया।वहीं उसमें अरिजीत सिंह का पार्ट सुनकर तो कई लोगों को अपनी Ex की भी याद आ रही है । ऐसे में जब सेंसर बोर्ड ने ये फिल्म और उसका ये गाना देखा तो उन्होंने इतने कट्स बताए कि फिल्म में कुछ बचा ही नहीं। जिसके बाद समझौता करके उन्होंने बस इस गाने की वीडियो बदलने को कहा, क्योंकि इससे देश की बदनामी होती कि 2025 में जहाँ 5G और स्टारलिंक आ गया है, भारतीय फ़ौज अभी चिट्ठी से कम्युनिकेट कर रही है।फ़िलहाल, बॉर्डर 2 के मेकर्स पूरी फिल्म की तरह चिट्ठी को भी CGI से बदल कर फोन बना रहे हैं और गाने के बोल कर रहे हैं—“कि DM आते हैं, हमें तड़पाते हैं,जो स्नैप आते हैं वो पूछे जाते हैं…”।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *