बड़ी खबर आरही है वानखेड़े से जहाँ आज लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा दोनों फॉर्म में लौट आये।
जहाँ शुरुआती मैचेस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने फॉर्म में वापसी करते हुए पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान पा लिया है वहीँ दो मैच में अच्छा खेल कर रोहित शर्मा ने आज 12 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की ।
लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत ने अपनी फॉर्म मेन्टेन करी और 4 रन बनाकर lsg ओनर गोयनका के चेरे में जबरन की बड़ी स्माइल ला दी ।
फॉक्सी से बात करते हुए गोयनका ने कहा “ओये चूना लगा दिया“।
फ़िलहाल, कोहली भी फॉर्म में वापिस आने के लिए वाइट जेर्सी पेहेन कर नेट्स में प्रक्टिस कर रहे हैं।