होली में भूगर्भ शास्त्री बनकर जानवरों पर रंग न फेंके, जल ही जीवन है, दीपावली में पटाखे न फोड़े पर्यावरण प्रदूषण विशेषज्ञ बनके तो मकर संक्रांति में पक्षियों को मांझे से बचाने के लिए मांझी द माउंटेन मैन बनकर ज्ञान पेलने वाल पेटा इंडिया बकरीद पर गूंगा हो जाता है।
काफी रिसर्च के बाद पता चला कि पेटा इंडिया के वॉलिंटियर्स बिरयानी प्रेमी है इसलिए वो बकरीद के पर्व पर अपनी आंख कान और मुंह बंद कर लेते है पर यही बिरयानी प्रेम पेटा में अंतरकलह का कारण भी बना।
सूत्रों के मुताबिक़ इस ईद उल जुहा पर जब एक कार्यकर्ता को बिरयानी में पीस कम मिले तो वो भड़क गया और उसने विरोध जताया।
पेटा के शीर्ष अधिकारियों ने जब मामला शांत करने के लिए एक प्लेट बिरयानी पीस भर के देने का वायदा किया तो अन्य कार्यकर्ताओं ने भी एक्स्ट्रा पीस की मांग की अन्यथा हिंदू त्योहारों में छुट्टी पर जाने की धमकी दे डाली।
खबर लिखने तक पेटा इंडिया एम्बेसडर सोनम कपूर ने सबको अपने घर स्पेशल बिरयानी खाने का ऑफर दिया है।