बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहां रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने बहन की रक्षा करने की कसम खाई और फिर बहन की स्कूटी की चाबी छुपा दी।
दरअसल, भाई ने बहन को स्कूटी चलाते देखी थी और बहन जब भी स्कूटी लेकर कहीं जाती थी तो भाई हनुमान चालीसा पढ़ता था ऐसे में जब रक्षाबंधन में बहन ने कहा मुझे तुझसे कोई गिफ्ट नहीं चाहिए तू बस हमेशा मेरी रक्षा करना, तो भाई ने तुरंत उसकी स्कूटी की चाबी छुपा दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “भाई ने कहा जो स्कूटी रोकने के लिए ब्रेक की जगह पैर मारती हो और लेफ्ट इंडिकेटर देकर राइट मुड़ती हो उसकी रक्षा भगवान ही कर सकते हैं और मुझे उसकी रक्षा करना पड़े तो मैं उसे स्कूटी नहीं चलाने दूँगा”।
फ़िलहाल, स्कूटी की चाबी ना मिलने के कारण बहन पिता जी की कार ले कर बाहर निकली है।