बड़ी खबर आ रही है मेलबर्न से जहाँ तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद बुमराह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बीसीसीआई को बताया कि ये तीन लोग अब फिट नहीं बैठते टीम में।
तीन लोगों की ओर इशारा करते हुए बुमराह ने बताया कि अगर गोट और हिट मैन बन कर पाँच रन और नौ रन ही बनाना है तो किसी यंगस्टर को चांस दे देना चाहिए और इससे अच्छा कोच तो मैं बन जाऊँगा।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “अगले टेस्ट में बुमराह बतौर कोच कप्तान बॉलर बैट्समैन और ट्वेल्थ मैन की तरह दिख सकते हैं“।
फ़िलहाल बुमराह नेट्स में ख़ुद बॉउलिंग करके उसमें बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं।