बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ एक युवक अपने शेयर मार्केट के नुक़सान की भरपाई के लिए गिरते शेयर को और ख़रीदता रहा और उसने इतने शेयर ख़रीद लिए हैं कि अब वो उसी कंपनी का मालिक बन गया है।
दरअसल युवक ने 2015 में दोस्त के कहने पर Oh Yes बैंक के शेयर ख़रीदे थे उसके बाद से शेयर की क़ीमत गिरती रही और युवक अपने पुराने नुक़सान की भरपाई के लिये और शेयर ख़रीदता रहा इस उम्मीद से कि किसी दिन शेयर अपनी शुरुआती क़ीमत पर जाएगा और वो करोड़पति बन जाएगा। ऐसा करते- करते युवक को पता नहीं चला और उसने Oh Yes बैंक के 50 प्रतिशत से अधिक शेयर्स ख़रीद लिये।
युवक अपने दोस्त के साथ कंपनी के मालिक बनने का जश्न मना ही रहा था कि उसे पता चला कि कंपनी पर करोड़ों का बकाया है जो कि अब उसकी ज़िम्मेदारी बन गई है।
फ़िलहाल युवक दूसरा गिरता हुआ शेयर्स ढूँढ रहा है।