बड़ी खबर आ रही है कानपूर से जहाँ एक युवक ने काम कर रहे मजदूरों को 2X स्पीड से गाने सुनाकर साल भर में बनने वाले मकान को छह महीने में ही बनवा लिया
दरअसल, मजदूर सिर्फ गाने सुनकर ही काम करते थे और गाना बंद होते ही काम बंद कर देते थे इसी आपदा को अवसर में बदलते हुए युवक ने मजदूरों के फ़ोन में बज रहे गानों की स्पीड बढाकर 2X कर दी, और फिर मजदूर दोगुनी स्पीड में गाना सुनकर दुगनी स्पीड से काम करने लगे और युवक का मकान एक साल की बजाय छः महीने में बन कर तैयार हो गया
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “टेक्नोलोजिया ….”
फ़िलहाल, मजदूर ये टेक्नोलॉजी सीख कर अगला मक़ान बनाते समय 0.5X स्पीड पर गाना सुन रहे हैं