दोस्तों, अमिताभ बच्चन ने जब देखा कि MBA की डिग्री से भी महंगी है CAT की कोचिंग, तो उन्होंने पैसे बचाने के लिए IIM में एक नया कोर्स शुरू करवा कर अपनी पोती नव्या का एडमिशन करवा दिया।
दरअसल, नव्या ने जब IIM में पढ़ने की इच्छा जाहिर की, तो अमिताभ ने ChatGPT से भी पहले बने अपने KBC वाले AI, कंप्यूटर जी को नव्या को CAT की तैयारी करवाने को कहा। लेकिन नव्या CAT क्लियर नहीं कर पाई। जिसके बाद वो CAT के कोचिंग सेंटर पहुंचे, जहाँ उन्हें पता चला की CAT की कोचिंग तो MBA की डिग्री से भी महँगी है। जिसके बाद IIM से बात कर उन्होंने कोचिंग से बहुत कम पैसो में नव्या के लिए BPGP नाम का एक नया कोर्स ही शुरू करवा दिया।
फौक्सि सूत्रों की मानें तो , “अमिताभ से एक्टिंग, होस्टिंग, बिजनेस और अफेयर्स में इंस्पिरेशन लेने वाले बॉलीवुड के सितारे, अपने बच्चों को एजुकेशन में भी उनसे इंस्पिरेशन लेते हुए, अपने बच्चों के लिए नए कोर्स बनवा रहे हैं। ताकि उनके पैसे भी बच जाएं और उनके बच्चों को बिना किसी मेहनत IIT-IIM का टैग भी मिल जाए”।