हाल ही में कुछ कश्मीरी छात्र गलीचे बेचने से फुरसत लेकर चंडीगढ़ में घूमने के लिए आये, जैसे की आप सब को मालूम है कि रॉक गार्डन चंडीगढ़ की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है और इसी जिज्ञासा के चलते कश्मीरी युवाओं ने रॉक गार्डन देखने की योजना बनायीं|
चश्मदीदों की मानें तो जैसे ही युवाओं के टोले ने रॉक गार्डन में प्रवेश किया तो एक साथ इतने पत्थर देख कर उनके होश ठिकाने में नहीं रहे और इनसे में से 2 छात्र जिनका नाम उम्र खालिद और कुणाल कमरुद्दीन बताया जा रहा है, बेहोश हो गए|
स्थान पर मजूद लोगों ने इन युवाओं को उठा कर तुरंत पीजीआई हस्पताल में पहुँचाया, इन छात्रों की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है और तो और इन लड़कों के इलाज के लिए दिल्ली विश्विद्यालय में पिछले 16 साल से पढ़ रही युवती रेहला शहीद ने चंदा जमा करने की गुहार लगायी है जब की हॉस्पटल में इनका इलाज मुफ्त हो रहा है|
सूत्रों कि माने तो इन छात्रों ने रॉक गार्डन से कुछ पत्थर अपने बैग में भी भरे थे जो कि अस्पताल के सिक्योरिटी चेक इन के समय पता लगा, वहीँ एक छात्र ने पत्थर अपने शरीर के अंदर भी छुपाने कि कोशिश कि जिसको अस्पताल के डॉक्टर पथरी बता रहे हैं| फ़िलहाल सभी छात्र खतरे से बहार हैं| पूरी खबर जानने के लिए बने रहिये द फाक्सी के साथ