बड़ी खबर आ रही है चाँद से जहां चंद्रयान द्वारा भेजी तस्वीरों में चाँद की सतह में अत्यधिक खड्डे दिखने से वैज्ञानिकों ने शुरुआती रूप में अंदेशा जताया है कि पूर्व में चाँद में ना केवल लोग रहे हैं बल्कि सरकारें और म्युनिसिपल भी हो सकते हैं।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक वैज्ञानिक ने कहा कि” चाँद और अपने देश की सड़कों में ख़ास अंतर नहीं, अपनी सड़कें जो बारिश के बाद होती हैं वैसे ही चाँद की सतह है, हो सकता है काफ़ी समय पहले यहाँ भी बारिश हुई हो”।
वहीं एक बड़ी कार कंपनी के मालिक ने कहा है कि हम जल्द चंद्रयान के रोवर की तरह गाड़ी लॉंच करेंगे जो बड़े से बड़े गड्ढों पर भी चल सकेगी और सोलर एनर्जी से चलेगी।
फ़िलहाल राजनीतिक पार्टियाँ चाँद में अच्छी सड़कें बनाने का वादा करते हुए चाँद में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।