इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर Chandrayaan-2 लॉन्च करेगा।
ISRO ने कुछ दिन पहले भी लॉन्च रखा था लेकिन अक्षय कुमार को वो स्क्रिप्ट इतनी पसन्द नही आई तो लॉन्च कैंसिल करना पड़ा!
अक्षय कुमार स्क्रिप्ट में थोड़ा रोमांच और डेरिंग चाहते थे इसलिए उन्होंने साइंटिस्ट को कहा के लांच को थोड़ा और ज्यादा रोमांचक बनाएं जिससे और ज्यादा दर्शक इस कहानी के साथ जुड़ सकें!
ISRO ने उनकी बात मान कर लॉन्च को टाल दिया और एक नई तारीख ले ली अक्षय कुमार जो कि देश भक्ति को घोट कर पी चुके हैं जो मानते हैं कि उनसे बड़ा देशभक्त इस दुनिया में कोई नहीं है अब वह जल्दी चंद्रयान दो पर मूवी बनाने के लिए तैयार हो रहे हैं!
ISRO आज फिर से chandrayaan-2 को लॉन्च करने वाले हैं और इसकी स्क्रिप्ट पहले ही अक्षय कुमार को दे दी गई है अगर वह उन्हें अच्छी लगी तभी चंद्रयान 2 को लॉन्च करने की अनुमति मिलेगी ऐसी सूचना हमें अक्षय कुमार के मैनेजर अक्षय कटारिया ने दी है!
इस लॉन्चिंग का लाइव इवेंट दुनिया देख पाएगी। आपको बता दें कि यह ISRO का दूसरा मून मिशन है। इसके जरिए ISRO चांद के साउथ पोलर रीजन में जाएगी जहां आज तक कोई देश नहीं पहुंच पाया है।