बड़ी खबर आ रही है खड़गपुर से, जहां ठंड में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को गीजर इस्तेमाल करते देख हॉस्टल मैनेजमेंट इतना चौंक गया कि उन्होंने इन्क्वायरी बिठा दी। जिसमे पता चला कि स्टूडेंट्स गीजर में चाय भरकर रखते थे।
दरअसल, जब गीजर चलने के कारण हॉस्टल का बिल 4 गुना आने लगा, तो हॉस्टल प्रशासन ये सोचकर हैरान हो गया कि गर्मियों में भी 10-10 दिन तक न नहाने वाले ये इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ठंड में रोज़ाना कैसे नहा रहे हैं और उन्होंने इन्क्वायरी बिठा दी। जिसमे पता चला कि स्टूडेंट्स एक बार में ही गीजर में दूध, चीनी और चायपत्ती डाल देते थे और पूरे हफ्ते चाय गरम कर-करके नलके से निकालके पीते रहते थे। कुछ स्टूडेंट्स ने तो बाथरूम में ही अपना बिस्तर तक शिफ्ट कर लिया था, ताकि चाय पीने के लिए उन्हें कंबल से बाहर न निकलना पड़े।
ठंड में स्टूडेंट्स से बात करने गए फॉक्सी संवाददाता को भी उन्होंने वही चाय ऑफर की, लेकिन बदले में सुट्टा मांग लिया।
फिलहाल, हॉस्टल प्रशासन भी इन्क्वारी करके काफी थक गया है और सब मिलकर गीजर वाली चाय पी रहे हैं।