एक तरफ देश मे कुछ वर्ग बेरोज़गारी का हल्ला मचाये हुए हैं तो कुछ ऐसी भी जमात हैं जो अजीबो गरीब वजहों से अपनी नौकरी खुद ही छोड़ रही हैं, जिन्हें हम इंजीनियर के नामों से जानते हैं। इंजीनियर लोग अपने काम से मेहनतकश कहलाते हैं लेकिन इसमें कश सिगरेट वाला होता हैं।
एक तो देश में टेलेंटेंड इंजीनियर्स की कमी और ऊपर से इतनी छोटी सी बात पर नौकरी से इस्तीफ़ा, लेकिन हाँ आपके लिए ये एक छोटी बात हो सकती है लेकिन किसी इंजीनियर के लिए दफ़्तर/कार्यस्थल के पास पनवाड़ी या चाय सिगरेट की थडी ना होना आफिस एक ज़ैल जैसा होता हैं।
मामला नॉएडा सेक्टर बारह का हैं जहाँ पर एक नए स्थापित हुए आफिस के पास गोल्ड फ़्लेक़ का ना मिलना एक इंजीनियर को इतना नागवार गुज़रा की नौकरी मिलने के अगले ही दिन उसने इस्तीफ़ा बॉस के मुँह पर मार दिया।
नौकरी छोड़ चुके इंजीनियर लक्ष्मन गंजावाला से हमने जब बात की तो पता चला, नौकरी छोड़ने के बाद कोई ढंग की जगह उन्हें नहीं मिली और इसलिये अब वह खुद पान की दुकान खोल लिए हैं और खूब कश लगा रहे हैं।
न्यूज़ के बाहर आते ही दूसरी इण्डस्ट्रीज भी सकते में आ गयी हैं, HR अशोशिएशन ने तुरंत आदेश दिया है की आफिस के अंदर ही बिग बॉस की तर्ज़ पर स्मोकिंग ज़ोन रखे जाए ताकि पनवाड़ी की दुकान बंद होने के दौरान भी इंजीनियर्स को गोल्ड फ़्लेक़ के मामले में असुविधा का सामना न करना पड़े।