गाने का रियाज़ करने की बजाये बेटा बंद कमरे में करता था MBBS की तयारी पता चलने पर पंजाबी बाप ने स्टेथोस्कोप से घोट डाला गला

वीरों और योद्धाओं की धरती माने जाने वाले पंजाब में अब गायकी का दौर शुरू हो गया है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पर अब गीतकारी का भूत सवार रहता है कुछ लोगों का कहना है की पंजाब में अब सिंगरों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है की वो सुनने वालों से भी ज़्यादा हो चुकी है।

आज कल पंजाब में ज़्यादातर युवक सिंगिंग को अपना पेशा बनाना पसंद कर रहे हैं लेकिन हद्द तो तब हो गयी जब एक बाप ने अपने पुत्र का गला इस लिए घोट दिया क्यूंकि उसे सिंगर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना था।

जी हाँ बात पंजाब के अमृतसर की है जहाँ बाप से सर पर अपने बेटे को सिंगर बनाने का भूत इस हद्द तक सवार था की बेटे को बंद कमरे में छुप छुप कर MBBS की तयारी करनी पड़ती थी उसका बाप उसको रोज़ सिंगिंग का रियाज़ करने के लिए कमरे में बंद करता और वो कमरे में पहुँचते ही किताबें खोल कर पढ़ने लगता।

एक दिन जब बाप टाइम से पहले घर आया तो उसने देखा कमरे से गीत की आवाज़ नहीं आ रही यह देख कर उसने कमरे का दरवाज़ा तोडा तो अपने बेटे को किताबें पढ़ते हुए पाया फिर क्या था बाप आग बाबूबला हो गया और बगल में पड़े स्टेथोस्कोप से ही अपने बेटे का गला घोट डाला मानो किसी ने रानू मंडल का तेरी मेरी कहानी गाना बजा दिया हो।

बाप को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताच जारी है अब देखना यह होगा की पंजाब में रहने वाले माता पिता अपने बच्चों पर सिंगर बनने का प्रेशर डालना कम करते हैं या नहीं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *