दुनिया मे इस वक़्त अगर किसी चीज़ की मांग है तो वो ही मास्क व सैनिटाइजर और इसीलिए तो इन दो चीजों का व्यापार दिन दुगना और रात चौगुना हो रहा है।इस मे सबसे आगे है चीन जो कि पाकिस्तान में कुछ ऐसे मास्क भेज रहा है जिसमे पहले से सैनिटाइजर लगा हुआ होता है।
आप ही कि तरह हमको भी यह खबर पहली बार सुन कर हज़म नहीं हुई थी मगर यह सच है । सबसे पहले पाकिस्तान के सिंध से मास्क को ले कर फरियाद आने लगी कि वे मास्क अंडरवियर द्वारा बनाये गए हैं। जो कि बात सच भी थी मगर पाकिस्तान के फरियाद करने पर चीन ने उन्हें ही उल्टा 4 गाली दी और कहा चाहिए तो रखो वरना फुकट में और कुछ मिलने वाला नहीं। और सच उजागर करने पर आगे से सभी मदद करने से मना करने की धमकी दी।
ऐसे में इमरान खान के पास एक ही विकल्प था हमेशा की तरह जूठ बोलना। उन्होंने कहा यह स्पीशल और खास पाकिस्तान के लिए डिज़ाइन किये गए मास्क हैं । इस पहनने के बाद जो चिपचिपा पदार्थ मुह को छूता है वह और कुछ नहीं सैनिटाइजर है। इसलिए आवाम बिना संकोच इस मास्क को पहने और सैनिटाइजर का मज़ा ले आने वाले दिनों में इनके और फ्लेवर भी देखने को मिलेंगे।