पुराने जमाने मे राजा महाराजाओं, नवाबों की महफ़िल में बजने वाला संगीत फिल्मी दुनिया से होता हुआ अब युद्ध के मैदान तक जा पहुंचा है, कुछ देश अपने दुश्मन देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिए संगीत का उपयोग कर रहे है मतलब संगीत अब युद्ध रणनीति का एक अहम हिस्सा बन रहा है।
हाल में ही चाइना ने भारतीय जवानों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से पंजाबी गाने बजाए लेकिन उनका ये वार उल्टा पड़ गया, वीर रस से भरे गानों को सुनकर देशी जट बिगड़ गए और कई मोमोज के ठेले पलट गए। चाइना को जब एहसास हुआ कि उसने पड़ी लकड़ी खुद ले ली तो आनन फानन मीटिंग बुलाई और फैसला लिया कि बजाना तो म्यूजिक ही है पर ऐसा जो कानों से खून निकाल दे।
अब चाइना ने ढिंचक पूजा के गाने दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर बजाया मगर ये दांव भी उल्टा पड़ गया, गाना सुनकर चीनी सैनिक एक दूसरे को मारने लगे
खबर लिखने तक सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण परन्तु नियंत्रण में है।