सुपरहिट तेलुगु फिल्म RRR को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर का ऐलान होते ही शाहरूख खान के फैंस ने दिल्ली में बवाल काट दिया। ये सरकार से मांग कर रहे थे कि ये अवॉर्ड RRR से छीनकर शाहरूख खान को दे देना चाहिए क्योंकि उनका गाना ‘बेशरम रंग’ ही इस अवॉर्ड का असली हकदार है।
इन लोगों ने ऑस्कर का जश्न मना रहे RRR के फैंस पर हमला बोल दिया और नारेबाजी करने लगे। दोनों गुटों में जमकर लात-घूँसे चलने लगे।
सूचना मिली है कि RRR के फैंस ने ‘पठान’ पर जमकर हाथ साफ कर दिया है क्योंकि अवॉर्ड मिलने की वजह से वो लोग ज्यादा जोश में थे।
इस बीच कानून व्यवस्था सुधारने के लिए दिल्ली पुलिस को आना पड़ा। उन्होंने पठान समर्थकों को समझाया कि तुम्हारा नंबर अगले साल आएगा क्योंकि पठान तो इसी साल रेलीज हुई है तो शाहरूख के फैंस ने बताया कि, “हमें facts से कोई लेना-देना नहीं है, तभी तो हम बॉलीवुड के बादशाह के फैन हैं!
अगर उन्हें ऑस्कर मिला है तो हमें भी कुछ ना कुछ अवॉर्ड तो मिलना ही चाहिए! आज और इसी व्यक्त!” -कहते हुए सभी बीच सड़क पर बैठ गए।
पुलिस ने सोच कि इनसे बहस करना बेकार है इसलिए उन्होंने पठान को देश का मशहूर और प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘मुँह में रजनीगंधा’ अवॉर्ड देने की घोषणा कर दी। यह सुनकरर पठान फैंस शांत हो गए और अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने भी राहत की साँस ली।