बड़ी खबर आ रही है लॉर्ड्स से जहाँ आज तीसरे टेस्ट के चौथे दिन अपने पाँचवे मौक़े पर करुण नायर फिर फेल हुए तो कोच गंभीर ने की उनकी दाढ़ी सफेद।
दरअसल, करुण नायर लगातार आख़िरी मौक़ा माँग कर फेल हो रहे हैं ऐसे में उन्हें रिटायरमेंट दिलवाने के लुए कोच गंभीर ने तय किया कि अगर वो उनकी दाढ़ी सफेद कर देंगे तो उन्हें हर कुछ दिन में दाढ़ी काली करते समय अपनी बढ़ती उम्र का एहसास होगा और वो रिटायरमेंट ले लेंगे।
फॉक्सी से बात करते हुए गंभीर ने कहा “एक मौके मिलने से कोई टेस्ट मैच नहीं जिता देता”।
फिलहाल, बेन स्टोक्स आख़िरी ओवर में भारत के विकेट गिरा कर “ऐब्सलूट सिनेमा” बना रहे हैं।