कोयले की कमी का संकट गहराने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों के लिए पर्याप्त कोयला और गैस देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
केजरीवाल का मोदी से कोयला माँगना लोगों को उस समय की याद दिला रहा है जब केजरीवाल कोविड सेकंड वेव के समय कुछ काम ना करके सिर्फ़ मोदी को चिट्ठियाँ लिख रहे थे। ग़ौरतलब हो केजरीवाल 2019 में ही दावा कर चुके थे की दिल्ली के सभी पावर प्लांट्स को कोयले से मुक्ति मिल चुकी है ऐसे में वापिस कोयले की माँग करना केजरीवाल को बस झूठा साबित करता है।
सूत्रों की माने तो ऐसे समय में आशुतोष केजरीवाल की मदद ले लिए आगे आए हैं और वो पार्टी में वापसी कर सकते हैं।