दोस्तों, मुंबई में कॉन्सर्ट करने के बाद, Coldplay अनंत-राधिका की गोदभराई में करेगी परफॉर्म।
दरअसल, अनंत-राधिका माता-पिता बनने वाले हैं और राधिका की गोदभराई का फंक्शन बहुत जल्द होने वाला है। ऐसे में जब मुकेश अंबानी ने इंडिया में Coldplay का क्रेज देखा, तो छोटे अनंत या राधिका के आने की खुशी में Coldplay की टिकट की जगह Coldplay को ही गोदभराई में परफॉर्म करने के लिए बुक कर दिया। गोदभराई की सेलिब्रेशन पूरे 9 महीने चलेगी, जिसमें हर महीने एक नया बैंड इंडिया परफॉर्म करने आएगा।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो, “Coldplay के गोदभराई वाले कॉन्सर्ट के मिस्ट्री गेस्ट पीएम मोदी हो सकते हैं। जो कि Coldplay का क्रेज देखने के बाद कम से कम एक फोटो खिंचवाने तो आएंगे ही जैसे उन्होंने Hanuman kind का क्रेज देखने के बाद उनके साथ खिंचवाई”।
फिलहाल, यह खबर सुनके बॉलीवुड के सभी छोटे-बड़े सितारों ने अपने सारे काम छोड़के, अनंत-राधिका की गोदभराई के सेलिब्रेशन में बैकग्राउंड डांसर बनने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।