बड़ी खबर आ रही है मेरठ से जहाँ एक कॉलेज अपने छात्रों के परीक्षा में चिट छुपा-छुपाकर लाने से इतना परेशान हो गया, कि उन्होंने पॉकेटमारों को परीक्षा में इनविजिलेटर रख लिया।
दरअसल, मेरठ के इस लॉ कॉलेज में छात्र ना तो खुद से पढ़ते थे, ना क्लास लेते थे लेकिन फिर भी चिट की मदद से परीक्षा में सब पास हो जाते थे, जिसके बाद कॉलेज ने इन छात्रों को पकड़ने के लिए इनसे भी बड़े एक्सपर्ट्स बुलाने का सोचा और देश भर के सभी पॉकेटमारों को बुलाकर इनविजिलेटर बना दिया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “पॉकेटमारों को इनविजिलेटर रखने के बाद छात्र पूरी परीक्षा के दौरान अपनी जेबें ही टटोलते रहे और अस्सी प्रतिशत छात्र फेल हो गये”।
फिलहाल, छात्र ख़ुद पॉकेटमारी सीख रहे हैं ताकि जब पॉकेटमार इनविजिलेटर उनकी चिट चुरायें तो वो इन पॉकेटमारों की ही पॉकेटमार लें।