बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज सरकार ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत सभी कंपनियों को रील ब्रेक देना होगा ताकि एम्प्लॉयीज उनके दोस्तों द्वारा भेजी रील्स देख सकें और उन्हें भी रील्स शेयर कर सकें।
दरअसल, लोग समय ना मिलने का बहाना बना कर दोस्तों की भेजी रील्स नहीं देखते थे जिसके कारण देश का भाईचारा इंडेक्स ऑन टॉप से बॉटम में जा रहा था।
फॉक्सी से बात करते हुए एक कंपनी के मालिक ने कहा “और दो मोदी को वोट”
फिलहाल, देश का युवा रील्स के कमेंट्स पढ़ने के लिए एक और ब्रेक की माँग कर रहा है।