कोरोना का संक्रमण मानो परमाणु बम से भी ज़्यादा घातक सिद्ध हो रहा है। दुनिया भर के लोग इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं मगर मजाल है ये किसी से रुक जाए? छींकने से, हाथ मिलाने से, यहां तक कि पास खड़े रहने से भी ये संक्रमण लोगों को चिपक रहा है।
मगर कोरोना के इस संक्रमण को कई लोग अपने हथियार के तौर पर याँ कहें कि अपनी आत्मरक्षा के लिए भी इस्तेमाल करने लगे हैं। जी हां इसी बात को साबित करता हुआ एक किस्सा सामने आया है, जहां चोर को अपने घर चोरी करता देख कोरोना मरीज़ ने उस पर छींक दिया।
जैसे ही मरीज़ ने चोर पर छींका तो चोर सब सामान छोड़ अस्पताल अपना टेस्ट करवाने भाग और उसने पाया कि वह भी कोरोना के संक्रमण में आ चुका है।
मरीज़ से बात करने पर उसने कहा, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था मगर दहशत के मारे मुझे और कुछ सुज़ा नहीं और मैंने अपनी बीमारी को ही अपना हथियार बना लिया जिसने मेरी रक्षा की।