कोरोना संक्रमण ने एक बार पुनः दस्तक दे दी है, पूरे विश्व के साथ- साथ भारत में भी इस वायरस का खतरा मंडराने लगा है, गुजरात, केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश हैं।
उधर आसाम और पश्चिम बंगाल में चुनाव के कारण लगातार रैलियां हो रही हैं, काफी भीड़ इन रैलियों में इक्कठा हो रही है जिसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है जैसे कोरोना वायरस भी यहाँ हो रहे चुनाव को लेकर काफ़ी उत्साहित है और रिजल्ट के बाद ही अपना प्रकोप फैलाएगा।
पश्चिम बंगाल में रैलियों के अलावा भी TMC के वर्कर्स गली गली घूम कर सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को कूट रहे हैं, मजेदार बात ये है कि न ही कूटने वाला और न ही पिटने वाला कोई भी कोरोना से अभी तक संक्रमित नही हुआ है।
ममता दीदी के राज्य की यही खासियत देखकर लगभग 50 मराठी युवक भाग कर बंगाल आ गए हैं, वो हर चुनावी सभा में पहुंचते हैं, जब हमारे स्थानीय रिपोर्टर पोकर शाह ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौर में भी चुनाव रैलियां हो रही हैं इसका मतलब है कि कोरोना भी दीदी के प्रदेश में आने से डर रहा है, हम कई दिनों से यहाँ पर हैं और अभी तक कोरोना के कोई भी लक्षण नही दिखाई पड़े हैं जल्द ही हमारे परिवार जन भी यहीं आ जायेंगे।