कोरोना महामारी ने जहाँ दो गज़ दूरी बनाने का संदेश दिया है वहीं ये महामारी लोगों को एक दूसरे के पास लाई है। महामारी से लड़ने के लिए सभी देश बढ़-चढ़ के ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। भारत, अमरीका, ब्रिटेन और इज़्रेल जैसे देशों ने वैक्सीन बनाई है तो पाकिस्तान ने इस साल एक भी आतंकवादी घटना को अंजाम न देकर मुश्किल परिस्थिति में दुनिया का साथ निभाया है।
मगर हाल ही में पाकिस्तान ने पूरी दुनिया को चौंका दिया और कोरोना महामारी से लड़ने के लिए खुद का सैनेटाइज़र बना कर चीन पर अपनी निर्भरता कम कर दी है।
फ़ौक्सी संवाददाता से बात करते हुए, पाकिस्तानी वैज्ञानिक मुईनुद्दीन चुस्की ने कहा “दिसम्बर 2019 से ही मैं इस काम में लग गया था, जब लोगों को पूरी तरह से कोरोना का पता भी नही था। मैंने हर तरह के केमिकल को एक दूसरे के साथ मिलाया, जो केमिकल हाथ में आया उसकी चा मोद दी, मगर जब कोई सफलता हाथ नही लगी तो मैं ग़म में शराब पीने लगा और और उसी समय शराब मेरे हाथ में गिरी और मुझे कुछ अजीब सा अनुभव हुआ। बस उसके बाद तो अल्लाह ताला ही जानता है क्या हुआ।”