बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं पहले लॉक्डाउन में मज़दूरों को जबरन घर वापिस भेजने के लिए तो अब अपनी नई किताब “आइ एम नॉट मसीहा” के लिए। ये किताब सोनू सूद की आत्मकथा जिसमें सोनू सूद विस्तार से बताते हैं उन्होंने कैसे लाखों लोग की मदद की मगर फिर भी वो मसीहा कहलाना नही चाहते। सवाल ये उठा की सोनू सूद को मसीहा कह कौन रहा था?
इसकी सवाल का जवाब ढूँढने के लिए द फ़ौक्सी के सवांददाता अतुल त्रिवेदी, सोनू सूद की खोज में लग गए और जब पता चला कि सोनू सूद एक मॉल में अपनी बुक लॉंच के कार्यक्रम में हैं जहाँ सौ से भी अधिक लोग हैं.. तो अतुल त्रिवेदी ने भीड़ में घुस कर आवाज़ लगाई “मसीहा”, पूरी भीड़ में बस एक चेहरा आवाज़ की तरफ़ मुड़ा और वो था सोनू सूद। इससे ये साबित हो गया कि किताब का टाइटल कुछ भी हो सोनू सूद खुद को मसीहा कहलवाना चाहते हैं।