बड़ी खबर आ रही है चेपॉक से जहाँ आज सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सीएसके फैन्स ने सीएसके टेबल टॉप करने का जश्न मनाया हालाकि जश्न तब मातम में बदल गया जब पता चला कि फैन्स ने पॉइंट टेबल उल्टा पकड़ा था।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सर के बल खड़े एक सीएसके फैन ने कहा “ख़ुद देख लो हम टॉप पर हैं”
फ़िलहाल, सीएसके फैन्स धोनी के 10 बॉल में 6 रन के अंक को जोड़ 7 थाला फॉर ए रीज़न बोल रहे हैं।




