तेज गेंदबाज खरीदना भूल गई CSK की टीम, फिर से होगी नीलामी

सूचना मिली है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार बिक चुके खिलाड़ियों की दोबारा नीलामी होने वाली है, इसकी वजह ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक तेज गेंदबाज खरीदना भूल गई है। चूँकि CSK के भरोसे ही पूरा आईपीएल चल रहा है इसलिए उन्होंने BCCI पर दबाव डालकर प्लेयर्स को फिर से नीलामी प्रक्रिया में डालने की बात मनवा ली है।

द फॉक्सी से बात करते हुए CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि, “मुझे भी आज ही पता चला कि हमारे पास तेज गेंदबाज तो है ही नहीं! मैंने सारा ड्रेसिंग रूम टटोलकर देख लिया, आलमारी के पीछे, बेड के नीचे, दरवाजे के पीछे, सब जगह खोजा पर एक भी ढंग का गेंदबाज नहीं मिला!

जब टीम मैनेजमेंट से बात की तो पता चला कि जो लोग शॉपिंग पर गए थे वो एक से बढ़कर एक बल्लेबाज खरीदने में ही व्यस्त हो गए, मैच जीतने के लिए गेंदबाज की भी आवश्यकता होती है ये उन्हें ख्याल ही नहीं आया! इसीलिए अब फिर से नीलामी करवानी पड़ रही है!”

उधर, दो मैच जीतने के बाद भी धोनी, अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजों को धमकी देते हुए कहा है कि ठीक से गेंदबाजी करो वरना सजा के तौर पर तुम सबको मांजरेकर के साथ एक रूम में बंद कर दूंगा!

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *