बड़ी खबर आ रही है चेपॉक से जहाँ आज सीएसके प्लेयर्स ने केकेआर के ख़िलाफ़ चीयरलीडर्स को थोड़ा भी नहीं नचाया तो सीएसके ओनर सीएसके प्लेयर्स से बैंड बजवा कर चीयरलीडर्स को नचवाया।
दरअसल, आज केकेआर के ख़िलाफ़ खेलते हुए सीएसके प्लेयर्स ने चेपॉक को जंगल बना दिया जिससे धोनी भी को उनके खेती के दिन याद आ गए। पूरे मैच में चीयरलीडर्स भी सोते दिखीं।
फॉक्सी से बात करते हुए पेड़ लगाने वाले युवक ने कहा “सीएसके ऐसे ही बैटिंग करती रही तो एक आमेजन फारेस्ट तो भारत में भी बन जाएगा”।
फिलहाल, सीएसके के लोगो में बना शेर भी सीएसके के बनाये जंगल जा रहा है।