चक्रवात तौकते ने भारत में दस्तक दे दी है, कोरोना से लड़ रही भारत सरकार ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रखी है इस चक्रवात से निपटने की।
इसी आपाधापी के बीच फ़िल्म स्टार और सोशल एक्टिविस्ट फरहान अख्तर ने ट्वीट करके सरकार से बीच पर तैनात पुलिस सहायता बल को हटाने की मांग करके सनसनी फैला दी।
दरअसल फरहान अख्तर चक्रवात तौकैते को किसान आंदोलन के प्रमुख राकेश टिकैत से कन्फ्यूज हो गए, उन्हें लगा कि टिकैत साहेब ने दिल्ली बॉर्डर पर धरने को रिस्पांस न मिलता देख अब समुद्र किनारे बीच पर धरना रखा है और सरकार उसे बलपूर्वक हटा रही है, मोदी सरकार विरोधी होने के कारण जल्दी जल्दी में फरहान ने पूरी खबर न समझी और तुरन्त ट्वीट कर दिया।
बाद में उनके प्रशंसकों ने उन्हें रिप्लाय में बताया कि ये तौकते टिकैत से बड़ी चिरांध है, टिकैत तो इसके सामने कुछ भी नही तब फरहान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दी।
फाक्सी रिपोर्ट।