बड़ी खबर आ रही है राजकोट से जहाँ आज इंडिया न्यूज़ीलैंड से हार गई और डेरिल मिचेल ने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब कुलदीप यादव के नाम कर दिया।
दरअसल, अज इंडिया पहले बैटिंग करने आई और फिर शुरू हुई 19 नवंबर का बुरे सपने की हाईलाइट।
रोहित, शुभमन गिल और कोहली भी एकदम वैसे ही आउट हुए जैसे 19 नवंबर को हुए थे। के एल राहुल, एक बार फिर एंकर बने और 92 गेंदों में नॉट आउट 112 रन बनाकर टीम को बेहतर स्तिथि में पहुंचाया। न्यू जीलैंड की ओर से बैटिंग करने डेरिल मिचेल ने भी ट्रेविस हेड बनकर 19 नवंबर की यादों को फिर ताज़ा कर दिया। इंडिया की ओर से के एल राहुल के बाद कुलदीप यादव ही थे जिन्होंने 82 रनों का योगदान दिया जिसके चलते डेरिल मिचेल ने अपना प्लेयर ऑफ़ द् मैच का ख़िताब कुलदीप यादव के नाम कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए डेरिल मिचेल ने कहा “कुलदीप यादव उनके इंपैक्ट प्लेयर थे, प्लेयर ऑफ़ द मैच उन्ही को मिलना चाहिए “।
फ़िलहाल, कोच गंभीर कुलदीप यादव को ऑल राउंडर बनाने के लिए उनसे बैटिंग प्रैक्टिस करवा रहे हैं।




