बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक पिता को अपने बेटे को घर से बाहर निकालना महँगा पड़ गया। दरअसल, पिता को अपने इंजीनियर बेटे के बैग में सिगरेट मिल गई जिसके बाद पिता ने उसे ग़ुस्से से घर से बाहर निकाल दिया और युवक को रात बाहर गुज़ारनी पड़ी।
ग़ौरतलब हो दिल्ली में प्रदूषण के चलते बाहर खुले में साँस लेना पैंतीस सिगरेट पीने जैसा हो गया है। ऐसे में युवक के फेफड़े ख़राब हो गये और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक के दोस्त ने कहा “अंकल को ऐसा नहीं करना चाहिए था, घर में रहता तो छुप-छुपा कर दो तीन सिगरेट पी लेता मगर बाहर तो उसे पैंतीस सिगरेट के धुएँ जितना पीना पड़ा। मैं भी एक दिन में 10-12 से ज़्यादा नहीं पीता”।
फ़िलहाल पिता ने अपनी गलती मानते हुए बेटे से माफ़ी माँगी और उसे घर में रख लिया है मगर बालकनी में जा कर खुले में साँस लेने से मना किया हुआ है।