दोस्तों, आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके लिए शेल्टर्स बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बिग बॉस के मेकर्स की मदद मांगी है।दरअसल, बिग बॉस के मेकर्स को बहुत सारे कुत्ते एक साथ हैंडल करने, उनके लिए खेल-कूद के इंतज़ाम करने और कम खाना देकर भी उन्हें अच्छे से घर में रखने का 19 साल का अनुभव है, इसलिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में भी वैसे ही कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने के लिए उनकी मदद मांगी।फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “फिलहाल सलमान खान बदमाश, लड़ाकू, बदतमीज़ कुत्तों को हैंडल करने की ट्रेनिंग इन शेल्टर्स में काम करने वाले कर्मचारियों को दे रहे हैं“।
दिल्ली सरकार ने कुत्तों के शेल्टर बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स से मांगी मदद
