दिल्ली की आबो हवा इतनी जहरीली और धुंध भरी हो चुकी है कि बंदा खिड़की खोल के 2 लम्बी सांस ले तो एक चिलम के बराबर नशा हो जाए।
धुंध इतनी ज्यादा है कि कुछ पौराणिक सीरियल्स बनाने वाले डायरेक्टर्स ने यहाँ शूटिंग चालू कर दी है ताकि सीन में स्मॉग का खर्चा न आए।
दिल्ली में रहने वाले एक युवक ने तो हद ही पार कर दी, नेपाल में गिरफ्तार किये ये युवक सत्तू चिलमी दिल्ली की नशीली हवा को वहाँ के हुक्का बार में सप्लाई करता था और अच्छा खासा पैसा बना रहा था।
उस हुक्का बार में आने वाले कुछ लोगों को खाँसी की शिकायत होने लगी, जाँच में पता लगा ये तो दिल्ली के युगपुरुष जैसी खांसी है और फिर उस युवक सत्तू का भांडा फूट गया।
सत्तू से पूंछताछ करने पर उसने बताया कि फेसबुक में एक नेपाली कैटफिश प्रोफ़ाइल ने उसका चूतिया काटा था जिसका वो बदला पुरे राष्ट्र से ले रहा था।