ग्लोबल फौक्सी द्वारा किये गए एक वैश्विक सर्वे में जो बात निकल कर सामने आई है वो देश की राजधानी दिल्ली को शर्मसार कर देने वाली है। बच्चों के हैपिनेस इंडेक्स के सर्वे दिल्ली दुनिया का सबसे निम्न स्तर का शहर पाया गया। जो कि एक चौंकाने वाला आंकलन था मगर इसके पीछे जो वजह छिपी हुई है जिसे जानकर आपका हैपिनेस इंडेक्स भी नीचे चला जायेगा।
दरअसल दिल्ली में काफी समय से पीने के लिए जो पानी आ रहा है वो काफी प्रदूषित और काला आ रहा है। शुरू में तो लोग कोकोकोला समझ कर खुश होते थे मगर धीरे धीरे वे जानने लगे कि वे गटर के पानी से नहा रहे हैं और पी रहे हैं। इस मुसीबत में सबसे बड़ी आफत दिल्ली के बच्चों की आन पड़ी है घर घर के बच्चे आए दिन माँ बाप द्वारा पीटे जा रहे हैं।
और सभी मामलों में वजह एक ही पाई जा रही है, हो यह रहा है कि दिल्ली के पानी से नहाने के बाद भी बच्चे मैले कुचैले लग रहे हैं और ज़्यादा काले पड़ते जा रहे हैं जिससे माँ बाप यकीन नहीं कर पाते कि बच्चे ने नहा लिया है। और झूठ बोल रहा है यह सोचकर उसकी पिटाई हो जाती है। यह हाल हर रोज़ व हर घर मे हो रहा है जिस से दिल्ली के बच्चों का हैपिनेस इंडेक्स नीचे जा रहा है।
इस मामले पर दिल्ली के मालिक अरविंद केजरीवाल जी ने कहा “मैं बच्चों की तकलीफ समझ सकता हूँ और मुझसे बेहतर कौन जान सकता है? जिस तरह बच्चे रोज़ पिटते हैं में ख़ुद भी पिटता रहता हूँ”।