दिल्ली में स्मॉग की समस्या विकराल होती जा रही है, ऑड इवन की नौटँकी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और प्रदूषण पे उतना फर्क पड़ा है जितना किसी मॉस्किटो क्वाइल से मच्छरों पर, मतलब घण्टा फर्क नही पड़ा।
स्मॉग की वजह से कई अजीबोगरीब घटनाएं भी दिल्ली में घटने लगी हैं, सुबह चाँदनी चौक के पास एक पान की दुकान में तब हंगामा हो गया जब स्मॉग के कारण एक बिहारी युवक ने अपनी बीड़ी पास खड़े रजनीगंधा खा रहे युवक के मुंह में घुसेड़ दी।
बस के अंदर भी स्मॉग के कारण युवक ने गुटखा फाड़ा लेकिन स्मॉग की वजह से गुटखा अपने पिताजी के मुंह में डाल दिया। जिससे उसके पिताजी ने उसे संपत्ति से बेदखल खारिज कर दिया।
इन सबसे अजीब वाक्या रात में हुआ जब गुलाम कादिर के सातवें बेटे अयूब आलम की बारात स्मॉग की वजह से गलती से दूसरे गेस्ट हाउस में पहुंच गई जहाँ गजोधर की लड़की सुमन का सत्तू से ब्याह होना था।
नाश्ते पानी के बाद जब दूल्हा मंडप पे पहुंचा तो मौलवी की जगह पंडित को देखकर चौंक गया और निकाह पढ़ने की जिद करने लगा पर लड़की वाले फेरों के लिए अड़े रहे।
खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने में समझौते के लिए बैठे रहे।