पूर्वी दिल्ली के दर्जनभर से अधिक इलाकों के लोगों को रविवार सुबह भी पानी नहीं आया, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। लगातार तीसरा दिन हो गया है, जब रविवार सुबह पानी नहीं आया, और इस बीच दिल्ली जल बोर्ड किसी के लिए चर्चित है तो घोटाला के लिए। लोगों की पानी की क़िल्लत को दिल्ली सरकार के नेता झूठे वादों के साथ टाल रहे हैं।
और कुछ नेता जनता को उपाय भी दे रहे हैं। दिल्ली सरकार के नेता, भगवंत मान जो कि राजनीति से ज़्यादा अपने मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं उन्होंने दिल्ली की जनता को हिदायत दो है कि जब तक पानी की क़िल्लत है सब दारू नीट पिएँ।
उधर पार्टी के वरिष्ठ नेता अमानतुल्ला ने कहा है कि पानी की क़िल्लत के चलते दिल्ली वाले बस जुम्मा-जुम्मा नहाएँ। ऐसे में पार्टी के युवा नेता राघव चड्डा कैसे पीछे रहते उन्होंने कहा है कि जिन इलाक़ों में पानी की क़िल्लत है वहाँ, WiFi लगाया जाएगा ताकि लोगों का ध्यान भटके।
सूत्रों की माने तो अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल कमिटी का भी घठन किया है जिससे ऐसे तरीक़े निकाले जाएँ कि दिल्ली का पूर्ण बँटाधार किया जा सके।