खेल ब्यूरो. भोजपुरी कमेंट्री के दम पर डिप्रेशन के शिकार एक युवक के ठीक होने का मामला सामने आया है। घटना गाजीपुर की बताई जा रही है जहाँ हीरालाल नाम के इस युवक ने सन् 2022 में हिन्दी कमेंट्री के साथ IPL के कुछ मैच देख लिए थे।
आकाश चोपड़ा और मांजरेकर के खतरनाक ‘कॉम्बो’ को वो झेल नहीं पाया और IPL खत्म होने से पहले ही वो डिप्रेशन में चला गया था। कुछ दिन में ही ये बीमारी इतनी बढ़ गई थी कि हीरालाल अपना और अपने बाप का नाम भी ठीक से नहीं बता पाता था।
लेकिन अब सब ठीक है, भोजपुरी कमेंट्री के दम पर हीरालाल फिर से ठीक हो गया है और हँस-खेल रहा है। हीरालाल की माताजी भानुमती साहू ने ‘द फॉक्सी’ को बताया कि, “कहाँ-कहाँ इलाज नहीं करवाया भाईसाब इसका? पहले झाड-फूँक करवाया फिर एलोपैथी में दिखाया जब कुछ फायदा नहीं हुआ तो योगा भी करवाके देख लिया, पर कोई फायदा नहीं हुआ!
कल इसके पप्पा भोजपुरी कमेंट्री के साथ IPL देख रहे थे, रवि किशन बाबू अपनी सांसदी छोड़कर आईपीएल का आँखों देखा हाल भोजपुरी में सुना रहे थे, उनकी कमेंट्री सुनकर मेरे जिगर का टुकड़ा अचानक हँसने लगा!
हमने कहा, हीरा के पापा.. तनिक टीवी का आवाज तो बढ़ाइये, उन्होंने टीवी की आवाज बढ़ा दी तो धोनी का छक्का आते-आते इसका डिप्रेशन पूरी तरह ठीक हो चुका था!”- कहते हुए भानुमती चहक उठीं।