दोस्तों, सोनम बाजवा के कमेंट करने के बावजूद भी एक युवक एक दीवाने की दीवानियत देखने नहीं गया तो सोनम बाजवा उसके ख़िलाफ़ कोर्ट पहुँच गई। दरअसल, सोनम बाजवा ख़ुद लोगों की रील्स पर कमेंट करके उन्हें फ़िल्म देखने जाने के लिए कह रही हैं। ऐसे में जब ये युवक कमेंट के बावजूद भी नहीं गया तो सोनम बाजवा ने इसके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस करते हुए बताया कि कैसे दिन-रात लोगों की रील्स पर कमेंट करते-करते उनकी आँखें कमज़ोर हो गई हैं, नाख़ून टूट गए हैं और अंगूठे में दर्द होने लगा है। फिलहाल, वो युवक कोर्ट से Z+ सिक्योरिटी माँग रहा है क्योंकि सोनम बाजवा को धोखा देने की वजह से उनके फ़ैन्स युवक को लाठी-डंडा लेकर ढूंढ रहे हैं।
सोनम बाजवा के कमेंट के बाद भी युवक नहीं गया “एक दीवाने की दीवानियत” देखने, सोनम बाजवा पहुँची कोर्ट




