बड़ी ख़बर आ रही है चंडीगढ़ से जहाँ आज पंजाब के ख़िलाफ़ 12 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए धोनी को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला।
दरअसल, पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाये जिसमे प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रन बनाये जिसके चलते पंजाब जीत गई मगर मैच में सबको ध्यान रही धोनी की पारी जिसके चलते प्रियांश आर्य की जगह धोनी को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया।
फॉक्सी से बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा “धोनी ने यह पारी 43 की उम्र में खेली है जबकि प्रियांश अभी यंग है उसे प्लेयर ऑफ़ द मैच के बोहत मौके मिलेंगे”।
फ़िलहाल, जिओ हॉटस्टार मैच हाईलाइट की जगह धोनी की 27 रन की पारी दिखा रहा है।