बड़ी खबर आ रही है रांची से जहाँ आज धोनी ने “कैप्टेन कूल” का ट्रेडमार्क लिया तो कोहली ने भी आउटसाइड ऑफ का ट्रेडमार्क ले लिया।
दरअसल, कोहली आउटसाइड ऑफ गेंदों से हमेशा परेशान होते थे जिसके चलते उन्होंने ये ट्रेडमार्क ले लिया ताकि कोई और अब ये ना बोल पाये और ना उन्हें आउटसाइड ऑफ गेंद डाल पाये।
फॉक्सी से बता करते हुए गंभीर ने कहा “एक ट्रेडमार्क लेने से कोई कैप्टेन कूल नहीं बन जाता”
फिलहाल, रोहित ट्रेडमार्क लेना ही भूल गए हैं।