बड़ी खबर आ रही है बीसीसीआई से जिसने धोनी को T20 वर्ल्डकप में खिलाने का फ़ैसला लिया है। धोनी को वर्ल्डकप में आख़िरी कुछ गेंदों को खेलने के लिए रखा जाएगा।
दरअसल, लगातार मैचों में धोनी आख़िरी गेंदों में बल्लेबाज़ी करने आते हैं और तीन सौ से भी अधिक स्ट्राइकरेट से खेलते हैं जो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी सपना ही है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी ने कहा “धोनी के चार बॉल खेलने के लिए दर्शक उन्नीस ओवर इंतज़ार करते हैं, धोनी को खिलाने से हमे भी अच्छा पैसा मिलेगा”।
फ़िलहाल, बीसीसीआई टीम में धोनी की जगह बनाने के लिए ऋषब पंत, के एल राहुल और दिनेश कार्तिक को बुरा प्रदर्शन करने के लिए समझा रही है।