भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के चाहक अभी इस चिंता से बाहर ही नहीं आये थे कि टीम के बाहुबली महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेने वाले हैं या नहीं और इसी बीच एक ऐसी खबर आ गयी जिसने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए महसूस किए जाने वाली कमी प्रदान कर दी है। जी हां अनजाने माने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ दिनेश मोंगिया ने आज क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
क्रिकेट समर्थक अभी तक सत्ते में हैं……. नहीं नहीं दिनेश के जाने से नहीं बल्कि यह सोचकर कि अभी तक दिनेश मोंगिया ने संन्यास क्या नहीं लिया था? और नहीं तो आखिर क्यों नहीं लिया था? आपको बताते चलें कि दिनेश मोंगिया आखिरी बार tv पर 2003 के साल में भारत की और से क्रिकेट खेलते देखे गए थे (हां चाहे जैसी भी खेल रहे थे) मगर उसके बाद वह ऐसे गायब हुए जैसे हॉस्पिटल जाने पर इंसान की जेब से पैसे।
आज जब उन्होंने सन्यास की घोषणा की तो हमारे खेल संवाददाता ने उन्हें पूछा कि इतने साल वे कहां थे? क्या वे अभी भी क्रिकेट खेल रहे थे या प्रैक्टिस किया करते थे? इस पर दिनेश बताते हैं “2003 में टीम से ड्राप होने के बाद जब मैं घर लौटा तो मैं काफी निराश था और मन ही मन टीम में वापसी के लिए जान लगा देने का निर्णय किया मगर एक दिन प्रैक्टिस करते हुए बॉल मेरे सर पर लग गयी और मेरी याददाश चली गयी, जो कल शाम को ही वापस लौटी है”।
जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा कि पिछले 15 16 साल आपने क्या किया तो उसपर दिनेश ने उत्तर दिया “मेरी याददाश जाने के बाद मैंने टाइम्स ऑफ इंडिया में काम किया, में उनके अखबार साईकल पर पाठकों के घर डालने जाया करता था। परसों साईकल से गिरने की वजह से ही मेरी याददाश वापस लौटी है”