बड़ी खबर आ रही है प्रयागराज से जहाँ फुलझड़ी जलाने की कोशिश करते-करते ही युवक की दिवाली बीत गई, जिसके बाद वो पटाखे बेचने वाले के खिलाफ कोर्ट पहुँच गया।
दरअसल, पिछली दिवाली में पड़ोसियों से पहले पटाखे खत्म हो जाने के कारण युवक को शर्मिंदा होना पड़ा था। इसलिए इस बार वो अपनी पूरी सैलरी और बोनस से सिर्फ पटाखे खरीद कर लाया था और रात भर फोड़ने का प्लान बनाया था। पटाखे फोड़ने का आगाज़ उसने फुलझड़ी से किया, लेकिन फुलझड़ी जलाने की कोशिश करते-करते ही दिवाली की पूरी रात बीत गई और जब सुबह तक भी फुलझड़ी नहीं जली तो वो पटाखे बेचने वाले के खिलाफ कोर्ट पहुँच गया।
ऐसा ही एक मामला कानपुर से भी सामने आया है जहाँ एक युवक लाइट वाली झालर बेचने वाले के खिलाफ कोर्ट पहुँच गया, क्योंकि झालर को सुलझाते-सुलझाते उसकी पूरी दिवाली ही बीत गई थी।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “पिछली दिवाली के मुद्दे अभी तक कोर्ट में अटके होने के कारण जज ने इन दोनों को अगली दिवाली की तारीख दे दी”।
फिलहाल, दोनों युवक ने अगली दिवाली के लिए अभी से फुलझड़ी जलाना और झालर सुलझाना शुरू कर दिया है।